RRR फिल्म का गाना नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग को ऑस्कर विजेता चुना गया है

 

तेलगु फिल्म आरआरआर (RRR) का सॉन्ग नाटू नाटू को विश्व का सर्वशेष्ठ अवार्ड ऑस्कर का खिताब जीत लिया है। इस फिल्म में मुख्य हीरो राम चरण और जूनियर एनटीआर है। नाटू नाटू गाने के लेखक सिंगर चंद्रबोस है। और इसके गायक राहुल सिपलिगंज और काल भैरवा ने मिलकर गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई


नाटू नाटू को सर्वशेष्ट सॉन्ग का खिताब ऑस्कर अवार्ड जीतने पर देश विदेश से बधाईयां मिल रही हैं। इसी बीच देश का नाम रौशन करने वाला नाटू नाटू सॉन्ग को जब सर्वशेष्ट खिताब दिया गया। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बढ़ाई दी। और कहा अपने एकबार फिर भारत का नाम रौशन किया बहुत बहुत बधाई।

Leave a comment