डब्ल्यूटीसी फाइनल विजेता की राशि जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

लंदन के द ओवल मैदान में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सात जून से 11 जून तक होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता और उपविजेता को दी जाने वाली कुल राशि की घोषणा आईसीसी ने कर दी है। आईसीसी ने कुल टूर्नामेंट की राशि 31 करोड़ रखी है, जो शीर्ष नौ टीमों में बांटी जाएगी। 
वर्तमान समय में देखे तो लोग t20 के छोटे प्रारूप को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिससे टेस्ट और वनडे की लोकप्रियता में कमी आई है। इसी को देखते हुए आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप को जीवित रखने के लिए हर साल डब्ल्यूटीसी की राशि में इझापा कर रही है। ताकि टेस्ट की लोकप्रियता कम ना हो सके। 
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को एक चमचमाती गदा और साथ में 13 करोड़ रुपए दी जाएगी। वही दूसरे स्थान पर रहने वाले को 6.5 करोड़ रूपए दी जाएंगे। कुल नौ टीमों के बीच दी जाने वाली राशि कुछ इस प्रकार है।

चैंपियन टीम – 13 करोड़
रन – अप – टीम – 6.5 करोड़
तीसरे नंबर की टीम – 3.5 करोड़ (दक्षिण अफ्रीका)
चौथ नंबर की टीम – 2.8 करोड़ (इंग्लैंड) 
पांचवे नंबर की टीम – 1.6 करोड़ (श्री लंका) 
छठे नंबर की टीम – 82  लाख ( न्यूजीलैंड )
सातवे नंबर की टीम – 82 लाख ( पाकिस्तान )
आठवें नंबर की टीम – 82 लाख ( वेस्टेंडीज )
नौवे नंबर की टीम – 82 लाख ( बांग्लादेश)

Leave a comment