संन्यास की अटकलों पर धौनी ने तोडी चुप्पी कही यह बड़ी बात

CSK Captain ms dhoni: महेन्द्र सिंह धौनी के सन्यास की अटकलों को लेकर लोग तरह-तरह कसाय लगा रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह धौनी का आखरी आईपीएल है, तो कोई कह रहा है, अभी भी धौनी में और क्रिकेट खेलने का क्षमता है। इन सभी अटकलों को विराम देते हुए महेंद्र सिंह धौनी ने सन्यास को लेकर अपनी राय प्रकट किया, और कही यह बात।


प्रशंसकों के लिए एक सत्र खेलना चाहता हूं : धौनी

चेन्नई को पांचवी ट्राफी जिताने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे। मैच के बाद धौनी ने कहा, अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए सन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है। शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और भावनाएं दिखाई है, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए। यह मेरे करियर का अंतिम दौर है। यही से शुरुआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा है। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा।



Leave a comment