WTC FINAL भारत को जितना है या ड्रा कराना है तो यह करना होगा

 

India vs australia WTC FINAL: इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्राफी में भारत काफी मुश्किल में पड़ गया है। आस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में जब भारतीय खिलाड़ी खेलने आए तो शीर्ष क्रम के चारो बल्लेबाज बीस रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इसके बाद कुछ उम्मीद जगा अजिंक्य रहाणे और रवींद जडेजा दोनो ने मिलकर 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन इसे जडेजा और आगे ना ले जा सके तभी नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत 151/5 विकेट गवा दिए। अभी भी अजिंक्या रहाणे और श्रीकर भरत क्रिच पर मौजूद हैं, भारतीय टीम का सारी उम्मीदें अब इन दोनों खिलाड़ीयो पर टिकी है।

अगर भारत को यह मैच जीतना है या ड्रा कराना है तो यह करना होगा

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत 151/5 विकेट गवा दिए। अभी भी अजिंक्या रहाणे और श्रीकर भरत खेल रहे हैं। अब सारा दावेदार अब इन्ही दोनो खिलाड़ी पर टिकी है। अगर भारत 151 रन से आगे खेलते हुए तीसरे दिन वह 300 या 350 से ज्यादा रन भी बना लेती हैं। और जवाब में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को चौथे दिन कम से कम स्कोर पर आउट कर देती है, तो इस स्थिती में भारत को पांचवे दिन ड्रा या जीतने का सुनहरा मौका मिल सकता है। उसके लिए भारत को अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी होगी।

Leave a comment