डब्लूटीसी हारने के बाद भारत को एक अनचाहा इनाम मिल गया

आस्ट्रेलिया को गदा तो भारत को मिला चोकर का ताज

2014 टी t20 विश्व कप, 2015 वनडे विश्व कप, 2016 टी20 विश्व कप, 2017 चैंपियन ट्रॉफी, 2019 वनडे विश्व कप, 2021डब्ल्यूटीसी फाइनल, व टी20 विश्व कप, 2022 टी20 विश्व कप और अब डब्ल्यूटीसी फाइनल नजीजा शून्य।
आयोजक देश बदले, मैदान बदले, टीम बदले, कप्तान बदले, कोच बदले लेकिन नहीं बदली तो टीम इंडिया की किस्मत। कभी दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट मे चोकर्स कहा जाता था। लेकिन अब भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चोकर्स बनकर उभरी है। पिछले 10 साल से 9 आईसीसी टूर्नामेंट में ट्राफी विहीन रही भारतीय टीम की इस हार ने इस साल घर में होने वाले वनडे विश्व कप की आशाओं को कभी कमजोर कर दिया है।

आईसीसी नाकआउट में भारत का प्रदर्शन ( 2014 से)

टी20 विश्व कप 2014 – फाइनल में श्रीलंका से मिली हार
वनडे विश्व कप 2015 – सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार
टी20 विश्व कप 2016 – सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार
चैंपियन ट्राफी 2017 – फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार
वनडे विश्व कप 2019 – सेमीफाइनल में न्यूजीलैंडसे मिली हार
डब्ल्यूटीसी  2019-21 – फाइनल न्यूजीलैंड से मिली हार
टी20 विश्व कप 2022 – इंग्लैंड से मिली हार
डब्ल्यूटीसी 2021-23 – आस्ट्रेलिया से मिली हार 

Leave a comment