नवीन उल हक ने विराट कोहली पर लगाया गंभीर आरोप

विराट कोहली और नवीन उल हक का आईपीएल मैच में हाथ मिलाने के दौरान शुरू हुआ विवाद।

virat and naveen ul haq: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के मैच के दौरान झगड़े के लिए अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने विराट कोहली को जिम्मेदार बताया है। लखनऊ के गेंदबाज naveen-ul-haq ने कहा कि झगड़ा उन्होंने नहीं, बल्कि विराट कोहली ने शुरू किया था और इसकी शुरुआत हाथ मिलाने के दौरान हुई थी। 

मैने नही, विराट ने झगड़ा शुरू किया था : नवीन उल हक़ 

नवीन ने बीबीसी एकंर से बातचीत में कहा, मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली जब हाथ मिला रहे थे तो उन्होंने ही झगड़े की शुरुआत की। मुझे भी जवाब देना ही था और वह समय बातें करने का नहीं था। वहां उपस्थित खिलाड़ियों को पता है कि मैंने कितना संयम दिखाया। जब मैं बल्लेबाजी करने गया था तब क्या हुआ था। खिलाड़ियों के हाथ मिलाने के समय की वीडियो है, मैंने दूसरे खिलाड़ी की तरह बढ़ रहा था लेकिन उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर खींचा। मैं भी इंसान हूं प्रतिक्रिया तो दूंगा ही। आप इसे मेरी गलती बता सकते हैं या कुछ और कह सकते हैं लेकिन यह मेरी आदत है। हैं सभी में एक जैसा हूं। मैं किसी से कुछ गलत कहता नहीं और किसी से कुछ गलत सुनना पसंद भी नहीं करता। 

Leave a comment