Hindi jokes : टीचर बच्चो से – एक मुर्गी एक अण्डा रोज देती है तो वह सप्ताह में कितने अण्डे देगी

 

Viral funny jokes : किसी ने कहा है “खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नही मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी”। 

इसलिए जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है, जब हम खुश रहते हैं तो हम किसी भी कार्य को पूरी एकाग्रता और ध्यान से करते हैं। वही जब हम दुखी रहते हैं तो वही कार्य हम अधूरे मन से करते हैं। इसलिए जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है। अब बात आती हैं कि खुश कैसे रहे। तो इसके लिए हम hindi jocks या फिर funny Kavita पढ सकते हैं। 

तो आज हम आपके लिए ऐसी ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।


1. टीचर – यह तुम्हारे रिपोर्ट कार्ड पर गोल-गोल चक्कर यह किसके हस्ताक्षर है? 

निखिल – “जी मेरी मम्मी के।”

टीचर – क्या नाम है मम्मी का?

निखिल – जलेबी।


2. टीचर बच्चो से – एक मुर्गी एक अण्डा रोज देती है तो वह एक सप्ताह में कितने अण्डे देगी।

विद्यार्थी – 6 अण्डे 

टीचर – कैसे? 

विद्यार्थी – वह सण्डे को छुट्टी मनाएगी।


3. रोहित – “पी काक को हिंदी में क्या कहते हैं?

सूरज – “मटर – मुर्गा।”


4. टीचर (सोमारू से) – 2 में से 2 गये तो कितने बच्चे?

सोमारु – समझ में नहीं आया सर?

टीचर – तुम्हारे पास दो रोटियां है और दोनो रोटियां तुमने खा ली तो तुम्हारे पास क्या बचा?

सोमारू – सब्ची बचा।

दोस्तो यह मजेदार जोक्स आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Leave a comment