साइबर ठगी : गुगल पर ढूंढ रहे थे मैकेनिक का नंबर खाते से निकल गए पौने दो लाख, जाने पूरा मामला

 

अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं तो हो जाइए सावधान, साइबर ठग पैसा ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंधे अपना रहे हैं। ऐसे में आप भी हो जाइए सावधान, जब भी आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर रहे है, तो कोई भी लिंक पर क्लिक करने या फिर OTP शेयर करने को कहे तो आप बिल्कुल भी ना करे नही तो आपके अकाउंट से सारा पैसा खाली हो जाएगा। ऐसे ही एक व्यक्ति गूगल पर मैकेनिक का नबर ढूंढ रहा था। ठगों ने उसके खाते से सारा पैसा ही खाली कर दिए। नीचे जाने पूरा मामला क्या है।

ऐसे खाते से ठगों ने निकाले पौने दो लाख रुपए 

डोगरा कला गांव निवासी मदरसा शिक्षक असलम खान घर में लगे एसी को ठीक कराने के लिए गूगल पर मैकेनिक का नंबर ढूंढ रहे थे, लेकिन साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से पौने दो लाख रुपए उड़ा दिए। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की है। असलम मैकेनिक को फोन करने ही वाले थे कि उनके मोबाइल पर ही फोन आया और खुद को एसी मैकेनिक बताया। उसने मरम्मत में लगने वाले कुछ सामान खरीदने के लिए रकम की मांग की और असलम के मोबाइल पर एक लिंक भेजा, उस पर क्लिक करने को कहा शनिवार को वह बैंक पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।

Leave a comment