world cup 2023 : 2023 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, इस गेंदबाज को ना चुनकर सेलेक्टर ने की बड़ी भूल

Cricket World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप की तैयारिया लगभग पूरी हो गई है, और इसमें भाग लेने वाले सभी दसों टीम अपनी तैयारिया भी लगभग पूरी कर ली है। भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने को पूरी तरह से तैयार है, इसी बीच टीम इंडिया का चयन का एलान हो गया है।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन

 

2023 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है, टीम सेलेक्टर ने रोहित शर्मा पर एक बार फिर भरोसा करते हुए उन्हें टीम की कमान दी गई है। वही हार्दिक पंड्या को उपकप्तान के रूप में चुना गया है। लम्बे समय से खराब फार्म में चल रहे केएल राहुल पर भरोसा करते हुए टीम सेलेक्टर ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया है। केएल राहुल और ईशान किशन को विकेट कीपर के रूप में चुना गया है। बैटिंग आर्डर टीम सेलेक्टर ने लगभग सही चयन किया लेकिन भारत की मुख्य कमजोरी रही गेंदबाजी में मुझे एक कमी दिख रही है, आप स्पिनर और ऑलराउंडर में तो रविन्द्र जडेजा, और अक्षर पटेल को चुन लिए, वही चाइना मैन कुलदीप यादव का भी चयन सही है। लेकिन तेज गेंदबाज की बात करे तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और सार्दुल ठाकुर का चयन किया गया है। लेकिन आप अर्शदीप को ड्रॉप नही कर सकते थे। मोहम्मद सिराज की जगह आप अर्शदीप को चुन सकते थे। तो आइए हम देखते हैं कि टीम इंडिया का चयन किस प्रकार हुआ है।

1. रोहित शर्मा ( कप्तान )

2. सुभमन गिल

3. विराट कोहली

4. श्रेयस अय्यर

5. केएल राहुल ( wk )

6. ईशान किशन ( wk )

7. हार्दिक पंड्या ( vc )

8. सूर्यकुमार यादव

9. रविन्द्र जडेजा

10. शार्दुल ठाकुर

11. जसप्रीत बुमराह

12. कुलदीप यादव

13. मोहम्मद सिराज

14. मोहम्मद शमी

15. अक्षर पटेल

 

अगर आप टीम इंडिया के चुने गए 15 सदस्यीय टीम से संतुष्ट हैं या फिर कोई बदलाव चाहते हैं तो अपनी राय हमे जरूर कमेंट करे।

Leave a comment