नए अनमोल वचन – nae anmol vachan

नए अनमोल वचन हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा प्रदान करती है। जब भी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं तो ऐसे में हमारे सामने कई सारी समस्याएं भी आने लगती है। ऐसे वक्त में हमे एक अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। तो यह अतिरिक्त ऊर्जा हमे कहा से मिल सकता है।

तो हम आपको बता दें कि। यह हमे नए अनमोल वचन से मिल सकती है। महान लोगो द्वारा बताए गए प्रेरणा दायक अनमोल वचन एक अतिरिक्त ऊर्जा की तरह कार्य करती है। क्योंकि जितने भी महान लोग हुए हैं। वह इन सभी समस्याओं का सामना कर चुके हैं, इसलिए वह जानते हैं कि हम या आप इन बाधाओं को कैसे पार कर सकते हैं। इसलिए इन समस्याओं को जल्दी से पार करने के लिए हमे महान लोगो द्वारा बताए गए प्रेरणा दायक अनमोल वचन का अनुशरण करना चाहिए, जिससे हम और आप अपने लक्ष्य को जल्दी से प्राप्त कर सके।

 

“सफल व्यक्ति की सफलता का रहस्य है स्वयं पर नियंत्रण रखना”

“परिश्रम ही सफलता की कुंजी है”

“वीर पुरुष जीवन में एक बार मरता है। डरपोक बार बार मरता है”

“संगीत टूटे हृदय की दवा है”

 

“दूसरे के हृदय को भय से नही अपितु प्रेम से जितना चाहिए”

“दिखावा में हर काम गड़बड़ होता है”

“सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली वही है जो चिंतन शक्ति का विकास करे”

“वही काम करना ठीक है जिसे करके पछताना न पड़े”

“प्रचंड वायु में भी पहाड विचलित नहीं होते”

“जीवन की चुनौतियों से मुंह मोड़कर संन्यासी का चोंगा पहन लेना कायरता है”

“लोभ का संचय ही सब दुखो का मूल है”

“संसार में सच्ची सफलता सेवा और उदारता से ही प्राप्त होती हैं”

“भाग्य को वही कोसते हैं, जो कर्महीन होते हैं” 

“कर्मवीर केवल कर्मरथ रहते हैं ज्यादा सोचते नही”

दोस्तो यह नए अनमोल वचन अगर आप अपने जीवन में फॉलो करेंगे तो आप देखेंगे कि आप में एक नए बदलाव आएंगे। जिससे आप अपने लक्ष्य को जल्दी से प्राप्त कर सके।

दोस्तो यह नए अनमोल वचन आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top