यूपी के इन 10 राज्यो में भरी बारिश का अलर्ट जारी

 

10 जिलों में भरी बारिश के लिए अलर्ट जारी । Up weather 

मानसून के बादल छा गए हैं। मौसम विभाग ने अगले पूरे सप्ताह में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही दो दिनों तक 10 जिलों मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बिजनौर, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, औरैया व इटावा में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 
प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मध्यम पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंधी आ सकती है और वज्रपात की भी आशंका है। आंचलिक मौसम विभाग केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम दानिश के अनुसार इस समय प्रदेश में हवा में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे हवाओं की दिशा में परिवर्तन होता है। 
अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश की और घुमावदार हवा सक्रिय रहेगी। इस वजह से 29 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई से जुड़े जिलों में छिटपुट बारिश होगी। बुंदेलखंड क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे हुए जिलों में अगले 2 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर के आसपास के जिलों में बिजली गिरने के लिए चेतावनी जारी की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top