छोटे बच्चों की कविता हिंदी में – chote baccho ki Kavita hindi me

बच्चो में अच्छे संस्कार लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह वही समय होता है जैसा हम बच्चो संस्कार देंगे उनका आचरण वैसे ही होगा, जैसे एक कुम्हार कच्ची मिट्टी से चाहे तो वह एक दीपक भी बना सकता है या तो चाहे वह सिगार यह कुम्हार पर निर्भर करता है। ठीक उसी प्रकार बच्चे भी कच्चे मिट्टी के समान है, हम लोग जैसा उनको संस्कार देंगे उनका आचरण भी वैसा होगा।

boccho ki kavita

 

कुदरत से सीखो – poem for class 2 in hindi

 

कुदरत से सीखो जीना

कैसे खाना कैसे पीना

छोटी सी चिड़िया को देखो

दिनभर मेहनत करती हैं

छोटे छोटे दानों से वह

अपनों का पेट भरती हैं।

कुदरत से सीखो जीना

कैसे खाना कैसे पीना

ऊंचे पेड़ों को देखो

छाया हमको देते है

तेज चटकते धूप को वह

अकेले ही सह लेते हैं

कुदरत से सीखो जीना

कैसे खाना कैसे पीना।

विद्या – shorts hindi poem for kids ।। Hindi poetry for children

 

बच्चो अब तुम विद्या पढ़ लो,

उन्नति की चोटी पर चढ़ लो,

विद्या पढ़कर सुख पाओगे,

नही पढ़ोगे दुख पाओगे।

विद्या कभी न चोर चुरावे।

भाई हिस्सा बांट न पावे,

राजा छीन न सके विद्या,

उत्तम धन कहलावे विद्या।

जिनकी पूंजी विद्या धन की,

राजा करता इज्जत उनकी,

जिनके पास विद्या नही है,

उसके सुख का आस नही है।

विद्या की महिमा है भरी,

यह संपत्ति है सभी की प्यारी,

बच्चो पढ़ने में मुंह खोलो,

विद्या माता की जाय बोलो।

दिया – short hindi poem for kids ।। Hindi Poetry for children

 
मैं मिट्टी का नन्हा दिया

छोटा सा हृदय है मेरा

भरकर स्नेह ह्रदय में कर देता हूं रोशनी

भाग जाता है अंधेरा

तुम तो मनुष्य हो

विशाल है ह्रदय तुम्हारा

अगर तुम भर लो नेह ह्रदय में

रोशन हो जाये जग सारा।

 
 
 
 
 

short motivational poem for kids


 

बोल सको तो मीठा बोलो

कटु बोलना मत सीखो

बना सको तो राह बनाओ

पथ से भटकना मत सीखो

कमा सको तो पुण्य कमाओ

पाप कमाना मत सीखो

लगा सको तो बाग लगाओ

 आग लगाना मत सीखो।


दोस्तो यह सुंदर कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top