पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप खेलने के लिए रखी आईसीसी के सामने यह शर्त, कहा ऐसा नहीं हुआ तो हम भारत नही खेलने जाएंगे

 

Acia cup : आईसीसी की डरबन में अगले सप्ताह होने वाली वार्षिक बैठक में पाकिस्तान एशिया कप का मुद्दा उठा सकता है। पाकिस्तान ने एक बार फिर मांग की है कि एशिया कप उसकी धरती पर होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान टीम वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने भारत नहीं आएगी। इस मुद्दे पर अंतिम बातचीत आईसीसी की बैठक में होगी। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल के अनुसार एशिया कप का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान में होना है। चार मैच पाकिस्तान जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। लेकिन अब पीसीबी के नए अध्यक्ष जाका अशरफ ने आने के बाद पूरा मामला एक बार फिर गरमाता दिख रहा है। 

वहीं पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा है कि हमारा देश एशिया कप का असली मेजबान था। अगर भारत यहां खेलने पर विचार नहीं करता है तो पाकिस्तान सरकार भी 2023 में होने वाले विश्व कप में अपनी टीम भारत नहीं भेजेगी। उन्होंने कहा पाकिस्तान टीम को कब और कहां खेलना है, इसका पूरा अधिकार खेल मंत्रालय के तहत आता है। एशिया कप प्रतियोगिता का संभावित कार्यक्रम तमाम देशों को भेज दिया गया है लेकिन पाकिस्तान के अड़ियल रवैये के चलते इसे जारी करने में समय लग सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top