खूबसूरत जिंदगी कविता । zindagi par kavita

दोस्तो भगवान ने धरती पर सबसे खूबसूरत जीव बनाया है तो वह है मनुष्य जिसे भगवान बल, बुद्धि, विवेक दिया है। ताकि अपनी जिंदगी को वह अपने हिसाब से जी सके, इसलिए दोस्तो भगवान का दिया हुआ यह अनमोल जीवन को दुखी होकर ना गवांए, इस जिंदगी को हस्ते मुस्कुराते हुए जिए जिससे जिन्दगी और खूबसूरत हो जाएगी।

 

रोज रोज जिंदगी खास हो रही है।

रोज रोज मेरी तेरी प्यास है वही।

जिंदगी मे रोज ही तलाश हो रही है।

फिर भी ये जिंदगी निराश हो रही है।

निराशा भरी जिंदगी में जीना नहीं ठीक।

मरमर कर भी जीना यार सिख।

मांगने से तुझको मिलेगी नही भीख।

करना ही ठान ले छोड़ जग लीक।

लीक लीक चलते हैं कायर कमज़ोर।

भावनाओ को प्यारे जरा झकझोर।

झकझोरने से दिशा में उठेगा कोई शोर।

शोर में ही प्यारे छिपा है कोई छोर।

जिंदगी की धार को बढ़ते चले जा।

जिंदगी में प्यार को सजाते चले जा।

जिंदगी तूफान है बचाते चले जा।

जिंदगी में दीपक जलाते चले जा।

चलने से तुझे नई राह मिलेगी।

राह में ही प्यारे तुझे चाह मिलेगी।

चाहत से जिंदगी की थाह मिलेगी।

जीवन की थाती भी अथाह मिलेगी।

 

दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top